Nojoto: Largest Storytelling Platform

जीवन का सार समझना है तो पेड़ो से सीखो जो पतझड़ होते

जीवन का सार समझना है 
तो पेड़ो से सीखो
जो पतझड़ होते ही 
पत्तो को छोड़ देता है
फिर नई कोपल आते ही
सुंदरऔर हरा भरा हो जाता है
इसी तरह जीवन मे
जो भी परेशानी आये
वो भी कुछ समय बाद 
कोपल की तरह खुशियों
से हरा भरा जीवन हो जाता है
जय श्री श्याम

©Rupesh
  #पेड़_ही_जीवन_है