छोड़ गए वो इस दुनिया को, पहुँच गए उस रब की नगरी, सीखा गए जीने का सलीका, किसी काम में बनती नहीं कभी उम्र हैं रोड़ा, कामयाबी के शिखर पर हैं उनका नाम, उनका जीवन हम सबके लिए हैं मिसाल, एक और यथार्थ से हो गया परिचय हमारा, जो आया हैं वो एक दिन चला जायेगा, बस किए सत्कर्म और यादें शेष छोड़ जाएगा, पदम विभूषण से सम्मानित ये चमकता सितारा, जो अब धरा को छोड़ फलक पर जगमगायेगा। ©Priya Gour ओम शांति...🙏 #Mdh #3Dec #NojotoWriter #nojotowriters #nojotoapp