जहाँ एक तरफ नफ़रत और हिंसा दुनिया को ख़त्म कर करने की कगार पर ला देंगे वहीं इन सब से अकेला लड़ता हुआ नजर आएगा प्रेम जब हम ख़ुद से ही खिलाफ़ हों हमारा संघर्ष स्वयं से हो तब हमारी ताकत बनकर उभरेगा प्रेम इस ब्रह्मांड पर जब जीवन की सारी संभावनाएँ ख़त्म हो जाएँगी तब धरा के किसी अवशेष में चुपके से जन्म ले रहा होगा प्रेम जो सहायक होगा दुनिया के पुनर्निर्माण में। सुप्रभात। जीवन में सब समाप्त होने के बाद भी एक प्रेम है जो बचा रह जाता है। #प्यारबचारहजाएगा #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #अनाम_प्रेम