Nojoto: Largest Storytelling Platform

White क्यों रोते हो, क्यों दिल छोटा अपना करते हो।

White क्यों रोते हो, क्यों दिल छोटा अपना करते हो।
आखिर इस दुनिया से, आशा अपनेपन क्यों रखते हो।।


अक्सर ऐसा होता है, जो सच्चा है वही तो आंखों में नमी रखता है।
ईश्वर भी हर पल उसकी रह- रह कर कड़ी परीक्षा लेते है।।


ना कर संताप कोई दुनिया की बेरहम चुभती बातों का।
है अग्नि परीक्षा जीवन ये, हर कदम तपना पड़ता है।।
मधु गुप्ता "अपराजिता"

©Madhu Gupta
  #Emotion...