Nojoto: Largest Storytelling Platform

बीती बात 💬 बुरा तो तब लगता हैं जब वो अपने समय को

बीती बात 💬

बुरा तो तब लगता हैं जब वो अपने समय को समय बता कर अपना मन कही और बांट लेता हैं
क्या सामने वाला इतना खाली है कि वो बिना कदर किए तुम पे अपना समय दिए जा रहा हैं
उसका भी तो अपना कोई वजूद होगा 
उसका भी कोई भाव होगा जो तुम्हे अपना मानकर याद किए जा रहा हैं
खैर कुछ कर सको तो उसकी भावना की कदर जरूर करना 
भाव उसके मन से एक बार निकल गया 
तो सारा जीवन अभाव में निकालना पढ़ जाएगा
🥀🥀

©aru❤️
  #WoRaat #संभालो #No_caption #No_Attitude #केवलफिक्र #no_expectations #No_caption_required #नोजोटाे #nojohindi