Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्यूँ समझ नही पाते हैं हम ये नीद जो अपनी गायब है

क्यूँ समझ नही पाते हैं हम
ये नीद जो अपनी गायब है
 साधारण सी ये बात है या
किसी बड़े खतरे की आहट है

ये दिल जो धीरे धड़क रहा
कुछ अनजानी सी चाहत है
चल पड़ा डगर ना जाने है
बस तीखी सी छटपटाहट है

ना जाने ये क्या चाहे है
दिन भर करता पंचायत है
एक पल में बदलता रंग अपना
देखे जो तेरी मुस्कुराहट है 

लगता है दिल हम हार गए
मुस्कान पे सब कुछ वार गए
आँखों की कयामत में तेरी
जैसे डूबे मझधार गए

बस चाह किनारे  की है अब
गीले हुए है तेरे प्यार में
लगता है अब सारी खुशियाँ
मिल गयी हैं इस संसार मे। #nojoto #love Jai Bharat Krishnamurthy Yogita Singh Sobhya Gupta
क्यूँ समझ नही पाते हैं हम
ये नीद जो अपनी गायब है
 साधारण सी ये बात है या
किसी बड़े खतरे की आहट है

ये दिल जो धीरे धड़क रहा
कुछ अनजानी सी चाहत है
चल पड़ा डगर ना जाने है
बस तीखी सी छटपटाहट है

ना जाने ये क्या चाहे है
दिन भर करता पंचायत है
एक पल में बदलता रंग अपना
देखे जो तेरी मुस्कुराहट है 

लगता है दिल हम हार गए
मुस्कान पे सब कुछ वार गए
आँखों की कयामत में तेरी
जैसे डूबे मझधार गए

बस चाह किनारे  की है अब
गीले हुए है तेरे प्यार में
लगता है अब सारी खुशियाँ
मिल गयी हैं इस संसार मे। #nojoto #love Jai Bharat Krishnamurthy Yogita Singh Sobhya Gupta