बोल न पाए जो, सही को सही और गलत को गलत। कोई फायदा नहीं, चाहे कितने भी पन्ने लिए हो पलट।। Thanks to my wifey for this Quote.. Actual credit to her for giving this idea. #हक़ #सही #गलत #बोल बड़ा हुआ तो क्या हुआ, जैसे पेड़ खजूर। पंथी को छाया नहीं, फल लागे अति दूर।। खजूर के पेड़ के भाँति बड़े होने का कोई फायदा नहीं है, क्योंकि इससे न तो यात्रियों को छाया मिलती है, न इसके फल आसानी से तोड़े जा सकते हैं। आर्थात बड़प्पन के प्रदर्शन मात्र से किसी का लाभ नहीं होता। आप विश्वास करें कि जीवन में सर्वश्रेष्ठ पाना आपका हक़ है।