White मेरी अधूरी ख्वाहिश को पूरी कर दो मेरी ज़िन्दगी में भी इश्क़ जरूरी कर दो लिखता हूँ दिन रात अपनी मोहब्बत के अफसाने को मेरे अल्फाज़ो को उनके दिल की मंज़ूरी कर दो ऐसी प्यार की मजबूरी कर दो मेरे हुस्न को उनकी आँखों की नूरी कर दो जरूरत पड़े हमको सिर्फ़ एक दूसरे की , इबादत कर्रे हम सिर्फ़ एक दूसरे की ऐ मेरे खुदा ऐसी इश्क़ की फितूरी कर दो वोही प्यार खूबसूरत होता हैं जो हर पल हमारे दिल की राहत होता हैं ना रह पाए वोह भी हमारे बिना एक पल आज हमारे हर हुकुम की जी हुज़ूरी कर दो अरमानों में इश्क़ की दस्तूरी कर दो मेरी ज़िन्दगी का हर रंग सिन्दूरी कर दो ना मिले उनको कही भी खुद को छुपाने की जगह हर मोहल्ले में हमारी मोहब्बत मशहूरी कर दो इश्क़ में जबरजस्ती अच्छी नहीं लगती क्या आज भी हमारी आवाज़ उनको सच्ची नहीं लगती कुछ ना सोच पाए हम उनके ख्यालों के अलावा आज हमारे जज़्बातों की ऐसी मगरूरी कर दो 🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷 🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶 ©Sethi Ji 💝 इश्क़ की मंज़ूरी , दिलों की दूरी 💝 #love_shayari #Sethiji #17march #Trending #ishq #Zindagi