" कहती हूँ मैं " बेजान कोई मूरत हूँ क्या मैं, लड़की हूँ,अभिशाप हूँ क्या मैं... रोधी गयी,पल-पल हर पल मैं, क्या कोई बेकार सामान हूँ मैं... .. एक क़ानून संशोधित नहीं होता, क्या हैवानो के ही राज मे हूँ मैं... क़त्ल करने वालों को मौत है तो, जिंदा जला दो इन्हें,कहती हूँ मैं... कहती हूँ मैं... #Standing #Raped #kavita #stop_rape #stopcrime #rapists # #Stoprape