तुझको सोचती हूँ मैं, मेरी हर साँस तुझे पुकारती है। हर लम्हा हर पल, मुझे बस तेरी याद सताती है।। तू बन गया है अब, मेरे जीवन का अहम हिस्सा। शामिल है मुझमें तू, तेरी धड़कन मुझ में बस जाती है।। लेखन संगी...❤️❤️...❤️❤️...❤️❤️ #rzलेखकसमूह #restzone #collabwithrestzone #rztask211 #collaboration