Nojoto: Largest Storytelling Platform

आकाश से इक सितारा आया.. धरती पर जी भर कर जगमगाया..

आकाश से इक सितारा आया..
धरती पर जी भर कर जगमगाया..
कभी हँसाया कभी रुलाया..
अपनी ढपली पर सबको नचाया..

"मैं शायर तो नहीं" कह कर..
वो लाखों के दिल में उतर गया..
उसका जाना था यूँ जाना..
जैसे सदियों को समेटे..
कोई लम्हा गुज़र गया..
✍️@ksh..
RIP..
RISHI KAPOOR 💐💐 #RishiKapoor #क्षितिजअभिव्यक्ति
आकाश से इक सितारा आया..
धरती पर जी भर कर जगमगाया..
कभी हँसाया कभी रुलाया..
अपनी ढपली पर सबको नचाया..

"मैं शायर तो नहीं" कह कर..
वो लाखों के दिल में उतर गया..
उसका जाना था यूँ जाना..
जैसे सदियों को समेटे..
कोई लम्हा गुज़र गया..
✍️@ksh..
RIP..
RISHI KAPOOR 💐💐 #RishiKapoor #क्षितिजअभिव्यक्ति