जरा सी बात जब बढ़ने लगे, तो बात बड़ी हो जाती है सुलझना तो दूर की बात है, उलझनें पल-पल बढ़ती जाती है दोष जो दूसरों में ही निकालतें रहें,तो खुद की गलतियां दब जाती है भूलना होता है कुछ बातों को, हर बात याद रखने से दूरियां बढ़ जाती है खुशियों वाले घरों में भी "अहम" जब हावी होने लगे, तो चेहरों की रौनकें फीकी पड़ने लग जाती है..! #रिश्तोंकाकारोबार #रिश्तेनाते #thoughtoftheday #lifequotes #सफर_ए_जिंदगी #अभिमान #zindagikasafar #zindegi