"रिश्ते और फूल" रिश्ते भी बिल्कुल इन नाजुक से फूलों की तरह ही होते है। जिस प्रकार किसी डाली से फूल तोड़कर दोबारा उस फूल को उसी डाली पर लगाया नही जा सकता। ठीक इसी प्रकार ही किसी से एक बार रिश्ता तोड़ने पर दोबारा उसी से पहले जैसा रिश्ता बनाया नही जा सकता। ~~Thought ऑफ Heart❤ दीपिका💕 #रिश्ते #फूल #मेरे_विचार_से #मेरा #अनुभव #Life #experience #thought 3 july 2020 1:23am