Nojoto: Largest Storytelling Platform

हमें जब भी आश्चर्य होता है, या किसी को ललकारते हो,

हमें जब भी आश्चर्य होता है,
या किसी को ललकारते हो,
तब हम बाप को याद करते है,
परंतु जब दुःख से घिरे हो,
हताशा में मायूस हो उस समय,
केवल "माँ" की याद आती है।

मांँ का स्थान श्रेष्ठ है, क्योंकि माँ जब पत्नी के रूप में होती है, तब  हर पति देव से पूछों, पत्नी की अनुपस्थिति में वो कितना परेशान हो जाता है, फ़िर वो भलें ही पत्नी के मायके चले जाने को लेकर, कोई चुटकुला सुनता या सुनाता हो, मगर वास्तव में उसका दिल जानता है वह मेरी पत्नी है, मेरी अर्धांगिनी है, मेरे बच्चों की माँ है।

©अदनासा-
  #हिंदी #पति_पत्नी #माँ_बाप #चुटकुला #अर्धांगिनी #Hum  #Instagram #Pinterest #Facebook #अदनासा