हारने न देना मोहन, मुश्किल इम्तिहान है, आफत की घड़ी है वक्त भी मुझसे रूठा हुआ है, कैसी विपदा ये आन पड़ी है। आकर दे दो हमको सहारा, बिन नहीं अब तुम्हारे गुजारा हमारा। मझदार में फंसी है मेरी नैय्या, आकर के अब तुम्हीं पार उतारो। तुम्हारी ये नैय्या, तुम ही हो खेवैया और तुम्हें ही है पार लगाना। हारने न देना हमको मोहन ,सभी संकटों से तुम्हीं हमको बचाना। धोखा ना दोगे हमको मोहन, तुम पर है खुद से ज्यादा भरोसा। बनानी है तुमको ही बिगड़ी, तुम्हारे सिवा ना कोई दूजा सहारा। तुम ही जग में मेरे माता-पिता हो और बस तुम्ही तो मेरे देवता हो। संभालना है तुम्ही को मेरा जीवन, तुम ही मेरे जीवन के रक्षक हो। तुम्ही मेरे संगी, तुम्ही मेरे साथी, तुम ही हो मेरे जीवन के आधार। आकर हमको बचा लो, जीवन की हर मुश्किल तुमको है हरनी। -"Ek Soch" #krishnasehum #krishna #krishnalove #competitionsbymanavi #collab #competition #participate #YourQuoteAndMine Collaborating with Competitions By Manavi