Nojoto: Largest Storytelling Platform

White ये जो बाद मेरे तुम पर मोहब्बत लुटा रहे हैं ज

White ये जो बाद मेरे तुम पर मोहब्बत लुटा रहे हैं
जाना ये सब तुम्हें हमबिस्तर बनाना चाह रहे हैं

पूछ के देखना क्या कोई चाहता है चूमना माथा
ये नई उम्र के लौंडे होठों से ऊपर नहीं सोच पा रहे हैं 

और ये जिसकी जेब देख के तुमने छोड़ा है हाथ
इसे बस तुम्हारी जवानी के हसीन लम्हे नज़र आ रहे हैं

मैंने पूछा कमल से के ये इश्क़ किस बला का नाम है
कहने लगा जिसके ग़म में तेरे बाल सफ़ेद हुए जा रहे हैं

मुझे मालूम है तुम लौट कर नहीं आ रही हो कभी  
न जाने इस नामुराद दिल को क्यों नहीं ये इशारे समझ आ रहे हैं

©Kamal Kant #good_night  shayari sad #shayaris #BreakUp #btokenheart #love❤  sad shayari
White ये जो बाद मेरे तुम पर मोहब्बत लुटा रहे हैं
जाना ये सब तुम्हें हमबिस्तर बनाना चाह रहे हैं

पूछ के देखना क्या कोई चाहता है चूमना माथा
ये नई उम्र के लौंडे होठों से ऊपर नहीं सोच पा रहे हैं 

और ये जिसकी जेब देख के तुमने छोड़ा है हाथ
इसे बस तुम्हारी जवानी के हसीन लम्हे नज़र आ रहे हैं

मैंने पूछा कमल से के ये इश्क़ किस बला का नाम है
कहने लगा जिसके ग़म में तेरे बाल सफ़ेद हुए जा रहे हैं

मुझे मालूम है तुम लौट कर नहीं आ रही हो कभी  
न जाने इस नामुराद दिल को क्यों नहीं ये इशारे समझ आ रहे हैं

©Kamal Kant #good_night  shayari sad #shayaris #BreakUp #btokenheart #love❤  sad shayari
rjkamal3243

Kamal Kant

New Creator
streak icon1