तेरे कदमों की आहट, दूर से पहचान लेता हूँ, ज़रा सा मुस्करा दे तू, सारी थकान भूल जाता हूँ, रातों को जाग कर,अब मैं तेरी नीदें सोता हूँ, जानें कब से अब मैं, तेरे हर कदमों का हिसाब, रखता हूँ, तू सबसे अलग है, बात पूरे जहाँ से,कहता हूँ। तेरे जन्मदिवस मैं, तुझ से, एक ही बात कहता हूँ, नये साल में नयी उम्मीदें, फ़िर से तुमको लाना है, बीते हुए साल की तरह, तुझे इस बार भी नया, इतिहास बनाना है। ©kavi Amulya #Argentina ,#happybday #newyear