मैं आज़ाद था, जन्मदिन मुबारक, चंद्रशेखर आज़ाद जिस्म जो तुमने छीना है पर रूह को कैसे छीनोगे मैं आजाद था और रहूंगा सदा कहो बुज़दिलों दिल से मेरे भारत को कैसे छीनोगे ऐसे वीर पूत की माँ भारत इतनी हरसायी थी जब २३ जुलाई के दिन उसने इतिहास को अमर बनाई थी निडर शिखर सा तेज चाँद सा चंद्र शेखर कहलाया वो काल हुआ भयभीत उसीसे हंस कर गले लगाया जो जो जान लुटाते देश पर वो अमर जवां कहलाते है उस आज़ाद वीर की सान को आज हिंदुस्तानी गाते है उस आज़ाद वीर की वीरता को आज हिंदुस्तानी गाते है #HappyBirthday #Chandrashekharazad #veer #hero #azad #hindustan #india #love #aashishvyas #writer #hindiwriter #poemwriter #nojoto#nojotohindi#nojotowriter #kavita #veerras