Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक पेड़ पर रहता था तोतों का डेरा, सुबह शाम लड़ते र

एक पेड़ पर रहता था तोतों का डेरा,
सुबह शाम लड़ते रहते तेरा और मेरा।

डेरे में से एक था सबसे ज्यादा ज्ञानी,
शांति स्थापना की उसने जिद्द है ठानी।

एक सवेरे हो गए इकठ्ठे करने दूर की सैर,
हालांकि उसमें भी रहा एक -दूजे से बैर।

फिर एक बाग में पहुंचे जो था कोसों दूर,
बड़े बड़े आम के वृक्ष और फल फूलों से भरपूर।

सभी बाग पर टूट पड़े केवल एक को छोड़कर,
डाल -डाल फल खाए आधे फेंक -फेंककर।

खाते -खाते लड़ गए मचाया खूब हुड़दंग,
ज्ञानी तोता बोला रहो शांत बर्ना आ जायेगा मलंग।

मलंग था बाग का मालिक करता था रखवाली,
देख तोते उसे शांत हो गए न पीटी एक भी ताली।

इस तरह ज्ञानी तोते ने शांति का पाठ पढ़ाया,
डेरे के सभी सज्जनों ने उसका मान बढ़ाया।

शाम से पहले सब तोतों ने वापस जाने की ठानी,
'शांत रहना है एक उत्तम गुण' लो खत्म हुई कहानी।

  ~   शिवम चंद्रा

©shivam chandra #parrot #Hindi #poem #बालकविता 

pls repost it.🙏🏻
एक पेड़ पर रहता था तोतों का डेरा,
सुबह शाम लड़ते रहते तेरा और मेरा।

डेरे में से एक था सबसे ज्यादा ज्ञानी,
शांति स्थापना की उसने जिद्द है ठानी।

एक सवेरे हो गए इकठ्ठे करने दूर की सैर,
हालांकि उसमें भी रहा एक -दूजे से बैर।

फिर एक बाग में पहुंचे जो था कोसों दूर,
बड़े बड़े आम के वृक्ष और फल फूलों से भरपूर।

सभी बाग पर टूट पड़े केवल एक को छोड़कर,
डाल -डाल फल खाए आधे फेंक -फेंककर।

खाते -खाते लड़ गए मचाया खूब हुड़दंग,
ज्ञानी तोता बोला रहो शांत बर्ना आ जायेगा मलंग।

मलंग था बाग का मालिक करता था रखवाली,
देख तोते उसे शांत हो गए न पीटी एक भी ताली।

इस तरह ज्ञानी तोते ने शांति का पाठ पढ़ाया,
डेरे के सभी सज्जनों ने उसका मान बढ़ाया।

शाम से पहले सब तोतों ने वापस जाने की ठानी,
'शांत रहना है एक उत्तम गुण' लो खत्म हुई कहानी।

  ~   शिवम चंद्रा

©shivam chandra #parrot #Hindi #poem #बालकविता 

pls repost it.🙏🏻