Nojoto: Largest Storytelling Platform

उँगली ============ बचपन मे सब पापा मम्मी, दादा, दा

उँगली
============
बचपन मे सब पापा मम्मी, दादा, दादी, भाई, बहन की उँगली
पकड़ कर चलते हैं कब ये हाथ बड़ा हो जाता हैं और उँगली छोटी
वक्त कितनी जल्दी बिताता हैं पता ही नहीं चलता, वक्त दौड़ रहा हैं
हम भी वक्त के साथ दौड़ रहे हैं ज़िन्दगी से जसदोजहत कर रहे
हैं अपनों की खातिर, जिनकी उँगली पकड़ा करते थे उनके हाथ
मे लाठी आ गई है वो बूढ़े और असहाय हो गये है अब वो हमारी
उँगली पकड़ रहे है, बुड्ढा बच्चा बन गया और हम बड़े हो गये यहीं
जीवन का प्रारम्भ और अंत है, किस बात से इतना राग द्वेष hmm
क्यों भला, सब को बूढ़ा होना है सबको किसी ना किसी की उँगली
पकड़नी पड़ेगी जान लो, शुभ रात्रि मेरे प्यारे दोस्तों all nojotians 🙏🏼

©POOJA UDESHI #उँगली उँगली ✌️

#lovebond
उँगली
============
बचपन मे सब पापा मम्मी, दादा, दादी, भाई, बहन की उँगली
पकड़ कर चलते हैं कब ये हाथ बड़ा हो जाता हैं और उँगली छोटी
वक्त कितनी जल्दी बिताता हैं पता ही नहीं चलता, वक्त दौड़ रहा हैं
हम भी वक्त के साथ दौड़ रहे हैं ज़िन्दगी से जसदोजहत कर रहे
हैं अपनों की खातिर, जिनकी उँगली पकड़ा करते थे उनके हाथ
मे लाठी आ गई है वो बूढ़े और असहाय हो गये है अब वो हमारी
उँगली पकड़ रहे है, बुड्ढा बच्चा बन गया और हम बड़े हो गये यहीं
जीवन का प्रारम्भ और अंत है, किस बात से इतना राग द्वेष hmm
क्यों भला, सब को बूढ़ा होना है सबको किसी ना किसी की उँगली
पकड़नी पड़ेगी जान लो, शुभ रात्रि मेरे प्यारे दोस्तों all nojotians 🙏🏼

©POOJA UDESHI #उँगली उँगली ✌️

#lovebond
poojaudeshi7705

Pooja Udeshi

Gold Star
Super Creator
streak icon9