Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिन्दगी भी कई तरह से आज़माती है; कभी सफलताओं के श

जिन्दगी भी कई तरह से आज़माती है;
 कभी सफलताओं के शिखर पर चढ़ाती हैं, 
तो कभी असफलताओं के दलदल में डूबाती है
 कभी खुशियों की बहार, तो कभी गम का सहलाब लाती है। 
ये लेती है अत्यंत कठिन परीक्षा, पर पत्थर को हीरा भी तो बनाती है; 
माना कभी हो जाती है ये अत्यंत ही कठोर,
 पर हर बार पहले से बेहतर ही बनाती है ।

©Kirti Barthwal
  #goodtimesformotivation #badtimeisforlearning