Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो जो कहती हैं ना सब सास एक जैसी नहीं होती कुछ अच

वो जो कहती हैं ना सब सास एक जैसी नहीं होती 
कुछ अच्छी भी होती हैं...
यकीनन 
उनकी सास ने उन्हें बेटी जैसा मान दिया होगा,
उन्हें बेटी माना होगा,
बेटी की तरह रखा भी होगा,
तभी तो सास में उन्हें दूसरी मां मिल जाती है...
क्योंकि कोई लड़की घर से सास को सास नहीं मां कहना सीखकर आती है 
और बेटी बनने की सीख लाती है...

©Jyoti Jangra Mandavriya #ससुराल 
#AWritersStory
वो जो कहती हैं ना सब सास एक जैसी नहीं होती 
कुछ अच्छी भी होती हैं...
यकीनन 
उनकी सास ने उन्हें बेटी जैसा मान दिया होगा,
उन्हें बेटी माना होगा,
बेटी की तरह रखा भी होगा,
तभी तो सास में उन्हें दूसरी मां मिल जाती है...
क्योंकि कोई लड़की घर से सास को सास नहीं मां कहना सीखकर आती है 
और बेटी बनने की सीख लाती है...

©Jyoti Jangra Mandavriya #ससुराल 
#AWritersStory