Nojoto: Largest Storytelling Platform

स्मृतियाँ: गुरुपूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएँ🙏 p

स्मृतियाँ: गुरुपूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएँ🙏

part 2

अनुशीर्षक पढ़ें
read in caption
👇👇👇👇👇

©Divya Joshi एक सुंदर सी स्मृति मेरे गुरुजनों के साथ की जो मुझे आज भी सदृश्य याद है!! 

हमारी बैच के आखरी दिन, कक्षा आठ के परिणाम और विदाई समारोह में हमारी शिक्षिका आदरणीया दिव्यलता शर्मा जी, आदरणीया सुनीता काले जी और आदरणीया ब्रह्मे जी ने जब नम आँखों से पापा को रिजल्ट देते हुए कहा था कि दिव्या और अनुपमा (मेरी छोटी बहन) के जैसे संस्कारी, आज्ञाकारी  बच्चे और किसी कक्षा में नहीं है। और न ही आगे कभी हमें मिलेंगे। वह रोंगटे खड़े कर देने वाला और बेहद गर्व की अनुभूति देने वाला क्षण था हमारे लिए! ऐसी बहुत सी सुंदर स्मृतियाँ हमारे माध्यमिक विद्यालय से जुड़ी हैं। जो आज भी पलकें नम कर देती हैं। 
चाहे वो पाँचवी कक्षा की प्रावीण्य सूची  में 0.1 प्रतिशत कम होने से पहले के बजाय दूसरा स्थान मिलने पर मेरे फूट फूट कर रोने पर शिक्षकों का सम्भालना हो या कक्षा छः में टीचर्स डे पर  मूसलाधर बारिश में स्कूल की छुट्टी कर दिए जाने पर और  बस  के ना आने पर भी ज़िद करके मेरा विद्यालय जाना हो, जिसके बाद माया मेम खुद मुझे घर छोड़ने आई थीं।😄
 ये सभी स्मृतियाँ मृदुल मुस्कान के साथ पलकें भिगा देती हैं। 

आज ब्रह्मे मेम और काले मेम श्री चरणों मे स्थान पा चुकी हैं पर उनकी स्मृतियाँ आज भी हृदय में जस की तस है। उन्हें आज विनम्र श्रद्धांजलि। दिव्यलता शर्मा मेम प्रधानाचार्या हैं और अपने परिवार सहित स्वस्थ और प्रसन्न हैं।  अन्य सभी गुरुजन भी अपने परिवार सहित स्वस्थ प्रसन्न हैं। सभी के चरणों में कोटि- कोटि प्रणाम। ईश्वर मेरे इन सभी गुरुजनों  को लंबी आयु और स्वस्थ जीवन प्रदान करें।
स्मृतियाँ: गुरुपूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएँ🙏

part 2

अनुशीर्षक पढ़ें
read in caption
👇👇👇👇👇

©Divya Joshi एक सुंदर सी स्मृति मेरे गुरुजनों के साथ की जो मुझे आज भी सदृश्य याद है!! 

हमारी बैच के आखरी दिन, कक्षा आठ के परिणाम और विदाई समारोह में हमारी शिक्षिका आदरणीया दिव्यलता शर्मा जी, आदरणीया सुनीता काले जी और आदरणीया ब्रह्मे जी ने जब नम आँखों से पापा को रिजल्ट देते हुए कहा था कि दिव्या और अनुपमा (मेरी छोटी बहन) के जैसे संस्कारी, आज्ञाकारी  बच्चे और किसी कक्षा में नहीं है। और न ही आगे कभी हमें मिलेंगे। वह रोंगटे खड़े कर देने वाला और बेहद गर्व की अनुभूति देने वाला क्षण था हमारे लिए! ऐसी बहुत सी सुंदर स्मृतियाँ हमारे माध्यमिक विद्यालय से जुड़ी हैं। जो आज भी पलकें नम कर देती हैं। 
चाहे वो पाँचवी कक्षा की प्रावीण्य सूची  में 0.1 प्रतिशत कम होने से पहले के बजाय दूसरा स्थान मिलने पर मेरे फूट फूट कर रोने पर शिक्षकों का सम्भालना हो या कक्षा छः में टीचर्स डे पर  मूसलाधर बारिश में स्कूल की छुट्टी कर दिए जाने पर और  बस  के ना आने पर भी ज़िद करके मेरा विद्यालय जाना हो, जिसके बाद माया मेम खुद मुझे घर छोड़ने आई थीं।😄
 ये सभी स्मृतियाँ मृदुल मुस्कान के साथ पलकें भिगा देती हैं। 

आज ब्रह्मे मेम और काले मेम श्री चरणों मे स्थान पा चुकी हैं पर उनकी स्मृतियाँ आज भी हृदय में जस की तस है। उन्हें आज विनम्र श्रद्धांजलि। दिव्यलता शर्मा मेम प्रधानाचार्या हैं और अपने परिवार सहित स्वस्थ और प्रसन्न हैं।  अन्य सभी गुरुजन भी अपने परिवार सहित स्वस्थ प्रसन्न हैं। सभी के चरणों में कोटि- कोटि प्रणाम। ईश्वर मेरे इन सभी गुरुजनों  को लंबी आयु और स्वस्थ जीवन प्रदान करें।
divyajoshi8623

Divya Joshi

Silver Star
Growing Creator