यशस्वी सूर्य अम्बर चढ़ रहा है, तुमको सूचित हो विजय का रथ सुपथ पर बढ़ रहा है, तुमको सूचित हो अवाचित पत्र मेरे जो नहीं खोले तलक तुमने समूचा विश्व उनको पढ़ रहा है, तुमको सूचित हो नवल हो कर पुराना जा रहा है, तुमको सूचित हो पुनः यौवन सुहाना आ रहा है, तुमको सूचित हो जिन्हें सुन कर कभी तुमने कहा था- मौन हो जाओ वो धुन सारा ज़माना गा रहा है, तुमको सूचित हो...!! #NojotoQuote