अगर ज़िन्दगी में अगर जिंदगी में मिले एक दफ़ा फ़िर से साथ तेरा मिले, कोई गुरेज़ नहीं अब मुझे तूफ़ाँ चाहे फिर हजार भी मिले, मैं ला दूंगा अब उस चाँद को भी फिर तेरे क़दमो के नीचे, ख़ुद को भी मिटा दूँगा मैं गर तेरा एक इशारा ही मिले। -SBhuPEndRA- #Life #love #तेरेबिनाज़िन्दगी #मेरिमोहब्बत #मेरेअल्फ़ाज़ #मेरेफ़साने #रहनाहैतेरेदिलमें #मेराअंदाज़