Nojoto: Largest Storytelling Platform

बिखरे हुए अक्स देखकर मैंने समझा, ये दिल का जख्म, न

बिखरे हुए अक्स देखकर मैंने समझा,
ये दिल का जख्म, न कोई किताब की कविता।

तेरी यादों का साया छाया है मेरे दिल पर,
जैसे बादल छाए हैं ख़ामोशी की ज़मीन पर।

तेरे बिना जीना मुश्किल हो रहा है,
जैसे फूलों को हवा से छीना जा रहा है।

तेरी यादें बारिश की बूँदों की तरह हैं,
जो मेरे दिल के तनहा कोने में गिरती हैं।

तू मेरे लिए था एक ख़्वाब की तरह,
जिसे अब सच समझना मुश्किल हो रहा है।

पर मैं हर दर्द को छुपा कर तेरे साथ रहूंगा,
कुछ ख्वाबों को अधूरा छोड़ कर, सपनों में तुझे पाऊंगा।

©Birbal Tudu
  #Reindeer
#sayeri
#SAD
#Love
ayeshavereker9436

Birbal Tudu

New Creator

#Reindeer #sayeri #SAD Love

117 Views