Nojoto: Largest Storytelling Platform

उधार की जिंदगी लिए सब घूम रहे है, फिर भी अहम की धु

उधार की जिंदगी लिए सब घूम रहे है,
फिर भी अहम की धुन में झूम रहे है।
पता है कुछ भी नही है अपना यहां,
सिर्फ माया और इक सपना है यह जहां।

ना कुछ लाए थे न ले कर जा सकते है,
फिर भी धन इकठ्ठा कर छिपा रखते है।
मैं और मेरा के जाल में सब फंसे हुए है,
इच्छाओं के दलदल में सब धंसे हुए है।

उधार की जिंदगी में तो केवल 
कर्मों की भरपाई होगी,
छूट पाओगे इस उधार से, 
जब प्रभु प्रेम की कमाई होगी।

©Vasudha Uttam
  #Uddhaarkizindagi
#Nojoto
#nojotonews  aaravya Srivastava vks Siyag Spykee brar  Pragati Jain Ravi vibhute   Dr. Giridhar Kumar Devesh Dixit  मañjü pãwãr Jitendra VIJAYSHRI Pandey "JEET " sunny Adlakha   Jassi Jass Priyu  pankeet Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय" Reena Sharma "मंजुलाहृदय"