मुसीबत में जो पड़ सकते हो दुनिया से तुम लड़ सकते हो लगे अगर सही हो तुम तो सीना तान अकड़ सकते हो घबराओ मत विश्वास रखो ऐसा तुम भी कर सकते हो प्यार अगर है जाकर बोलो दूर से ना तुम उसको तोलो कब तक छुप छुप कर देखोगे बोलू या ना बोलू कबतक सोचोगे जाकर पास में उसके तुम मुँह के बंद ताले को खोलो डर के आगे जीत है जीत को तुम जकड सकते हो घबराओं मत विश्वास रखो ऐसा तुम भी कर सकते हो #तुमभीकरसकतेहो