हम तुम्हें कैसे बताये की हम तुम को कितना प्यार करते है कहना तो चाहते मगर पता नहीं ये दिल क्यों घबराता है हम तुम्हें कैसे बताये की हम तुम्हारे बिना अधूरे है मगर पता नहीं तुम्हें ये बात बताने से डर लगता है क्यों की कही मेरे प्यार को तुमने लापरवाह से देख ना ले.. इस बात से ये दिल बहुत घबराता है. #yqbaba #yqdidi #yqtales #yqdiary #mydreamyworld #mydremythoghts