वो कल शाम की बात थी वो उस नशीली नैनों से मुलाक़ात थी वो रात की चन्द्रमा की प्रकाश थी वो पायल की छनकार की आवाज़ थी वो मदभरी सी हसीना से मुलाक़ात थी वो ठंडी ठंडी हवा का पुरवैया थी वो जीने की आखरी इच्छा थी वो उस पल की यादगार रात थी वो अनकही और अनसूनी सी मुलाक़ात थी वो इस जीवन की आखरी रात थी. #yqbaba #yqdidi #yqtales #yqhindiurdu #mydreamyworld #evngvibes #evngthought