कल का संयुक्त परिवार आज विखर कर परिवार बन गया है अंतर यह दिख रहा है कि कल के संयुक्त परिवार में प्रेम सर्वोच्च हुआ करता था और आज के परिवार में पैसा सर्वोच्च हो गया है। ©Divyanshu kumar singh #fullmoon परिवार में खुशियां पैसे से नहीं प्रेम से आती है। #परिवार #संयुक्त परिवार