Nojoto: Largest Storytelling Platform

आहिस्ता आहिस्ता जरा कदम बढ़ाना यहाँ इंसान के सकल

आहिस्ता आहिस्ता जरा कदम बढ़ाना
यहाँ  इंसान के सकल में 
आस्तीन का साँप छुपा हैं। 
नजरे गड़ाएं तेरी ओर
 मौके की तलाश में  बैठा हैं। 
अपने कहानी के किरदारों को
तेरी किरदार बताता हैं। 
ये मौका परस्त दुनिया 
अपने मौका की तलाश करता हैं। 
इंसान की सकल में
 आस्तीन का साँप छुपा हैं।

©Aparna Pathak
  #truecolors #politicians #poltical_condition #politics_nowadays #politicaldrama