Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुझे देखा तो देखते रह गए, कुछ इस तरह से हमारी पहली

तुझे देखा तो देखते रह गए, कुछ इस तरह से हमारी पहली मुलाक़ात थी, 
तेरा वो शर्माना मेरा बेशर्म हो जाना,
मेरी बकबक के आगे 
तेरा चुप सा हो जाना, 
याद है मुझे आज भी वो दिन तेरा सफर मे जाते वक़्त बीच में मुझसे मिल जाना, 
हमारी नास्ते की प्लेट मे मेरा पसंदीदा था , 
तुम खाये थे उसे बड़े इत्मिनान से,
वो हमारे पहली मुलाकात का 
एक ऐसा उपहार था।।

©Radhika verma( Ridhi )🥰😍 तुझसे पहली मुलाक़ात, 💞
@@vaman@@
तुझे देखा तो देखते रह गए, कुछ इस तरह से हमारी पहली मुलाक़ात थी, 
तेरा वो शर्माना मेरा बेशर्म हो जाना,
मेरी बकबक के आगे 
तेरा चुप सा हो जाना, 
याद है मुझे आज भी वो दिन तेरा सफर मे जाते वक़्त बीच में मुझसे मिल जाना, 
हमारी नास्ते की प्लेट मे मेरा पसंदीदा था , 
तुम खाये थे उसे बड़े इत्मिनान से,
वो हमारे पहली मुलाकात का 
एक ऐसा उपहार था।।

©Radhika verma( Ridhi )🥰😍 तुझसे पहली मुलाक़ात, 💞
@@vaman@@