Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्यारी बहना सुनी है तेरे बिन भाइयों की कलाई, अके

प्यारी बहना

सुनी है तेरे बिन भाइयों की कलाई,
 अकेली है तेरे बिन चलती परछाई ।
 हर भाई का सपना है तू,
 हर आंगन का गुलदस्ता है तू।
 चाहत सबको है तेरी,
पर राहत मिलती है किसी को ही तेरी।
 तू फूल है उस गुलाब का,
 जो कांटों में भी खिला रहता है।
 तू खुशबू है उस आंगन की,
 जो दुखों मैं भी महकता रहता है।
 कुछ नहीं है तेरे बिन यह जहां,
कुछ नहीं है तेरे बिन उस हंसी का लम्हा।
 तू है तो उजाला है,
बिन तेरे सब तरफ फैला अंधेरा हैं।
कौन कहता है तू अकेली है,
साथ हमेशा तेरे भाइयों का है।
तेरे लिए जान दे भी  देंगे,
तेरे लिए जान ले भी लेंगे।
तुम बहना है हमारी हजारों में एक,
तू रिश्ता है हमारा लाखों में।

Mohan sinngh sab bahno ko raksha bandhan ki hardik subhkamnaye
#Rakhi
प्यारी बहना

सुनी है तेरे बिन भाइयों की कलाई,
 अकेली है तेरे बिन चलती परछाई ।
 हर भाई का सपना है तू,
 हर आंगन का गुलदस्ता है तू।
 चाहत सबको है तेरी,
पर राहत मिलती है किसी को ही तेरी।
 तू फूल है उस गुलाब का,
 जो कांटों में भी खिला रहता है।
 तू खुशबू है उस आंगन की,
 जो दुखों मैं भी महकता रहता है।
 कुछ नहीं है तेरे बिन यह जहां,
कुछ नहीं है तेरे बिन उस हंसी का लम्हा।
 तू है तो उजाला है,
बिन तेरे सब तरफ फैला अंधेरा हैं।
कौन कहता है तू अकेली है,
साथ हमेशा तेरे भाइयों का है।
तेरे लिए जान दे भी  देंगे,
तेरे लिए जान ले भी लेंगे।
तुम बहना है हमारी हजारों में एक,
तू रिश्ता है हमारा लाखों में।

Mohan sinngh sab bahno ko raksha bandhan ki hardik subhkamnaye
#Rakhi