Nojoto: Largest Storytelling Platform

निंदिया नैनों में मुस्काये, चंदा तारे सपनों में आय

निंदिया नैनों में मुस्काये,
चंदा तारे सपनों में आयें, 
मीठी मीठी लोरी गाकर लल्ला, 
गोद में अपनी मैया सुलाये..

भूल खेल खिलौने छुपन छुपाई,
तेरी गोद में मैया सृष्टि समायी.. 
करों से अपने समेट के तुझको, 
लल्ला तेरा चैन से सो जाये.. 

मैया मोरी ये कन्हैया तेरा..
गोद में तेरी परम सुख पाये.. 

शुभ रात्रि

©Chanchal's poetry #good_night 
#krishna_yashoda
#krishnadeewani 
#nojotowriters
निंदिया नैनों में मुस्काये,
चंदा तारे सपनों में आयें, 
मीठी मीठी लोरी गाकर लल्ला, 
गोद में अपनी मैया सुलाये..

भूल खेल खिलौने छुपन छुपाई,
तेरी गोद में मैया सृष्टि समायी.. 
करों से अपने समेट के तुझको, 
लल्ला तेरा चैन से सो जाये.. 

मैया मोरी ये कन्हैया तेरा..
गोद में तेरी परम सुख पाये.. 

शुभ रात्रि

©Chanchal's poetry #good_night 
#krishna_yashoda
#krishnadeewani 
#nojotowriters