White जिंदगी एक रंगमंच है हर कोई यहां किरदार है कभी हंसी के साये मिलते कभी दर्द भी बेकरार कभी तेज धूप सा जलाये कभी बारिश में भीगाए कभी ख्वाबो के पुल बनाये कभी हकीकत दिखाये कभी सवालो मै उलझाये कभी जवाब भी खुद दे जाए कभी दोड़ में आगे निकले कभी पीछे भी कर जाए फ़िर ये ज़िन्दगी प्यारी है इसकी हर श्याम सुहानी है कुछ भी हो चलते रहना क्योंकि यही इसकी कहानी है ©Sneha #Sad_Status zindagi pyara rangmanch