Nojoto: Largest Storytelling Platform

White जिंदगी एक रंगमंच है हर कोई यहां किरदार है क

White जिंदगी एक रंगमंच है
हर कोई यहां किरदार है 
कभी हंसी के साये मिलते 
कभी दर्द भी बेकरार  
कभी तेज धूप सा जलाये 
कभी बारिश में भीगाए
कभी ख्वाबो के पुल बनाये 
कभी हकीकत दिखाये 
कभी सवालो मै उलझाये
कभी जवाब भी खुद दे जाए 
कभी दोड़ में आगे निकले
कभी पीछे भी कर जाए 
फ़िर ये ज़िन्दगी प्यारी है
इसकी हर श्याम सुहानी है
कुछ भी हो चलते रहना 
क्योंकि यही इसकी कहानी है

©Sneha #Sad_Status zindagi pyara rangmanch
White जिंदगी एक रंगमंच है
हर कोई यहां किरदार है 
कभी हंसी के साये मिलते 
कभी दर्द भी बेकरार  
कभी तेज धूप सा जलाये 
कभी बारिश में भीगाए
कभी ख्वाबो के पुल बनाये 
कभी हकीकत दिखाये 
कभी सवालो मै उलझाये
कभी जवाब भी खुद दे जाए 
कभी दोड़ में आगे निकले
कभी पीछे भी कर जाए 
फ़िर ये ज़िन्दगी प्यारी है
इसकी हर श्याम सुहानी है
कुछ भी हो चलते रहना 
क्योंकि यही इसकी कहानी है

©Sneha #Sad_Status zindagi pyara rangmanch
sneha2220457054386

Sneha

New Creator