उनींदी आँखों से तेरा दीदार करूँ तुम मुझे चाहो और मैं प्यार करूँ ! हर सुबह का हो यह काम मेरा युहीं दिन की मैं शुरुआत करूँ ! तेरी ख़ुशबू शामिल हो मेरी साँसों में तेरी मीठी सी नर्माहट महसूस करूँ जो भी मुश्किल हो मुझे दिन भर की हल उसको पलभर में मैं यार करूँ ! 💕🙏#सुप्रभातम💕🙏 : लडका अच्छा है मेरा मान करता है मित्रता चाहता है किंतु डरती हूं मैं आगे बढने से