India quotes ऐसा माहौल बनायेंगे फिजाओ में तिरंगा लहरायेगे कोई कुछ भी कर ले अपने मुल्क का तिरंगा लहरायेगे फिजाओ में तरानाये हिन्द गाऐगे और कुछ कह जायेंगे हमारी शान हैं दिल का अरमान हैं इसे हम सब दिखायेगे जालिमों के हाथों में तिरंगा झंडा जाने नहीं देगें हम लाख कोशिश कर लो तुम तिरंगा के लिए सर कटायेगे कुछ लोग हमें तोड़ने की कोशिश में लगे रहते हैं मगर उन्हें मालूम नहीं हम मुल्क के लिए दुआएं करेगें माहौल कैसा भी हो लेकिन मुल्क की एकता के लिए आरिफ तिरंगा को सिने से लगाकर हम सब फहरायेगे गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई #NojotoQuote ऐसा माहौल बनायेंगे फिजाओ में तिरंगा लहरायेगे कोई कुछ भी कर ले अपने मुल्क का तिरंगा लहरायेगे फिजाओ में तरानाये हिन्द गाऐगे और कुछ कह जायेंगे हमारी शान हैं दिल का अरमान हैं इसे हम सब दिखायेगे जालिमों के हाथों में तिरंगा झंडा जाने नहीं देगें हम लाख कोशिश कर लो तुम तिरंगा के लिए सर कटायेगे