मिला नहीं सुकून, अच्छी सी जगह एडमिशन मिल जाये, तब मिलेगा सुकून पढ़ लिख कर कुछ बन जाये, तब मिलेगा सुकून। सोचा थोड़ा पैसा कमा ले, तब मिलेगा सुकून। प्रमोशन हो जाये, तब मिलेगा सुकून। फिर सोचा घूम फिर आये, तब मिलेगा सुकून। मोहब्बत हो जाये, तब मिलेगा सुकून। इस बात पर गौर फरमाइये, जब तक खुद के लिए समय नहीं निकालेंगे तब तक नहीं मिलेगा सुकून। सन्तुष्ट होने की कोशिश करे, संतुष्टि से सुकून का सफर थोड़ा आसान है। संतुष्ट होने की कोशिश करे, संतुष्टि से सुकून का सफर थोड़ा आसान है। शायद तलाश पूरी हो जाये। #मिलानहीं #सुकून #सुकून_की_तलाश #संतुष्टि #yqbaba #quoteliners #gyaan #lifelessons