उम्र के बढ़ते कारवां में अहसास हुआ कि फिज़ूल होती है दोस्ती इन ख़ुदग़र्ज़ इंसानों से कुछ छोड़ जाते है कुछ छूट जाते अडिग भी नहीं रहते अपने किए वादों पे इसलिए किताबो को गले लगा लिया हमने कारगर भी होती है और पलटती भी नही अपनी कही बातो से! ©Words Of Imagination किताबो से दोस्ती! #books #treanding #like #follow #nojotohindi #poetry #quotes #nojoto_hindi_shayari #kitabein #Dark