मेरे सुने पल में.. तुम ही तो हो.. मेरे हमसफर.. मेरे तन्हा खयालो में.. तुम ही तो हो.. मेरे उन खयालो के महफ़िल.. मेरे बीती हुई हर वो रातों में.. तुम ही तो हो.. मेरे आँखों की सुकून भरी वो नींद.. मेरे इस धीमी सी धड़कन में तुम ही तो हो.. वो राहत भरी हर सांस मेरे इस मुश्किलों से भरी हुई.. जीवन में.. तुम ही तो हो.. मेरे परछाई का सत्य का अस्तित्व. #yqbaba #yqdidi #yqnightthoughts #nightwish #onlyforyou #imissyousomuch #mycutiepie 👇👇 हे पागल.. आपके बिना मैं एक पल भी रहना मुश्किल हो रहा है.. आप कैसे मेरे बिना रह रहे हो?