Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज कविता नही चाहिए लोगो को यारो आज चाहिए मस्तराम

आज कविता नही चाहिए लोगो को यारो

आज चाहिए मस्तराम की गरम मसाला स्टोरी ।



लड़के को लड़की की याद आती तब उठा फोन करता है बातें

कहा हो जानू मुझे चैन नही आ रहा बिना तेरी बाहों के ।



लड़की बोली चुपकर पगले सो जा

मुझे तो नही आती याद तेरी ।



मत परो प्यार व्यार के चक्कर में यारो

इसमें दोखा खाना है फिर पूरी जिंदगी भर मूड पकड कर रोना है ।


चार दिनो का मेला है जग में यारों

फिर वही अन्धेरा रहता है ।


दोस्तो पंसन्द आये तो पड़ते रहने के लिए फोलो करे ।
और आपकी कृपया होगी तो लिखता रहूँगा ।

आपका अपना अनुज
अशोक कुमार poet सीख (छोटी कविता )
आज कविता नही चाहिए लोगो को यारो

आज चाहिए मस्तराम की गरम मसाला स्टोरी ।



लड़के को लड़की की याद आती तब उठा फोन करता है बातें

कहा हो जानू मुझे चैन नही आ रहा बिना तेरी बाहों के ।



लड़की बोली चुपकर पगले सो जा

मुझे तो नही आती याद तेरी ।



मत परो प्यार व्यार के चक्कर में यारो

इसमें दोखा खाना है फिर पूरी जिंदगी भर मूड पकड कर रोना है ।


चार दिनो का मेला है जग में यारों

फिर वही अन्धेरा रहता है ।


दोस्तो पंसन्द आये तो पड़ते रहने के लिए फोलो करे ।
और आपकी कृपया होगी तो लिखता रहूँगा ।

आपका अपना अनुज
अशोक कुमार poet सीख (छोटी कविता )