मेरी उम्र बिताने का कोई तो इंतजाम कर दे गुज़र जाए सफ़र श्मशान तक का पड़ने में इक लंबा सा खत लिख और पते पर मेरा नाम भर दे करना चाहे अगर तो लम्हा - लम्हा साथ बैठ हो जाएंगी या फिर उसी खत में बातें तमाम कर दे रो - रो कर जी रहे हैं तेरे बगैर एक बार हंस कर देख मेरी तरफ़ मौत मेरे इश्क़ का अंजाम कर दे #mithi ©Neeraj Sharma #miss #you #Joker