Nojoto: Largest Storytelling Platform

जो व्यक्ति अकेला होना जानता है वही दूसरों के साथ भ

जो व्यक्ति अकेला होना जानता है
वही दूसरों के साथ भी होना जानेगा। 

पर दूसरों के साथ होने में 
और दूसरों से बंधे होने में अंतर है।
साथ होना सीखो! 

अकेलेपन का अर्थ बंजर हो जाना नहीं है
अकेलेपन का अर्थ है जगा हुआ होना।

जो आदमी जगा हुआ होता है
सिर्फ वही दूसरों से भी 
उचित प्रकार से सम्बंधित हो सकता है।

आचार्य प्रशांत

©कुमार रंजीत (मनीषी)
  #alone 
#KumarRanjeet 
#AcharyaPrashant