Nojoto: Largest Storytelling Platform

दुःखद क्या है ? आक्सीजन नहीं मिलना ? नहीं, दुःखद ह

दुःखद क्या है ? आक्सीजन नहीं मिलना ?
नहीं, दुःखद है - पेडों का कटना।

 दुःखद क्या है ? तुम्हारा बीमार होना ?
नहीं, दुःखद है - हवा में जहर घोलना।

दुःखद क्या है ? लाशों का न मिलना ?
नहीं, दुःखद है - जंगलों का जलना।

दुःखद क्या है ? तुम्हारा न बोल पाना ?
नहीं, दुःखद है - चिड़िया का न चहचहाना।

दुःखद क्या है ? तुम्हारा घर में रहना ?
नहीं, दुःखद है - पिंजरे बनाना।

दुःखद क्या है ? अपनों को खोना ?
नहीं, दुःखद है - वनों का न होना।

दुःखद क्या है ? तुम्हारा डरना ?
नहीं, दुःखद है - सबका साथ न चलना।

दुःखद क्या है ? मौतों का होना ?
नहीं, दुःखद है - प्रकृति का रोना।

©Nishchhal Neer #corona #covid19 #pandemic #Nature #Poetry #SaveNature #naturepoetry #covidpoetry #Hindi #urdu
दुःखद क्या है ? आक्सीजन नहीं मिलना ?
नहीं, दुःखद है - पेडों का कटना।

 दुःखद क्या है ? तुम्हारा बीमार होना ?
नहीं, दुःखद है - हवा में जहर घोलना।

दुःखद क्या है ? लाशों का न मिलना ?
नहीं, दुःखद है - जंगलों का जलना।

दुःखद क्या है ? तुम्हारा न बोल पाना ?
नहीं, दुःखद है - चिड़िया का न चहचहाना।

दुःखद क्या है ? तुम्हारा घर में रहना ?
नहीं, दुःखद है - पिंजरे बनाना।

दुःखद क्या है ? अपनों को खोना ?
नहीं, दुःखद है - वनों का न होना।

दुःखद क्या है ? तुम्हारा डरना ?
नहीं, दुःखद है - सबका साथ न चलना।

दुःखद क्या है ? मौतों का होना ?
नहीं, दुःखद है - प्रकृति का रोना।

©Nishchhal Neer #corona #covid19 #pandemic #Nature #Poetry #SaveNature #naturepoetry #covidpoetry #Hindi #urdu