Nojoto: Largest Storytelling Platform

#freedomfighter हम सब में बहुत कम लोग ही ऐसे होंगे

#freedomfighter
हम सब में बहुत कम लोग ही ऐसे होंगे
 जो इनकी जीवनी से परिचित हो     !
और 
जो हे  किताबी  ज्ञान से ज्यादा नहीं  ....  !

अंग्रेज़ों के मित्र सिंधिया ने छोड़ी राजधानी थी , 
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी , 
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी ।

©G0V!ND DHAkAD #SubhadraKumariChauhan 

117th birth anniversary 

सुभद्रा कुमारी चौहान सुप्रसिद्ध कवयित्री और लेखिका थीं 
झाँसी की रानी (कविता) उनकी प्रसिद्ध कविता है
 वे राष्ट्रीय चेतना की एक सजग कवयित्री रही हैं। स्वाधीनता संग्राम में अनेक बार जेल यातनाएँ सहने के पश्चात अपनी अनुभूतियों को कहानी में भी व्यक्त किया।
#freedomfighter
हम सब में बहुत कम लोग ही ऐसे होंगे
 जो इनकी जीवनी से परिचित हो     !
और 
जो हे  किताबी  ज्ञान से ज्यादा नहीं  ....  !

अंग्रेज़ों के मित्र सिंधिया ने छोड़ी राजधानी थी , 
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी , 
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी ।

©G0V!ND DHAkAD #SubhadraKumariChauhan 

117th birth anniversary 

सुभद्रा कुमारी चौहान सुप्रसिद्ध कवयित्री और लेखिका थीं 
झाँसी की रानी (कविता) उनकी प्रसिद्ध कविता है
 वे राष्ट्रीय चेतना की एक सजग कवयित्री रही हैं। स्वाधीनता संग्राम में अनेक बार जेल यातनाएँ सहने के पश्चात अपनी अनुभूतियों को कहानी में भी व्यक्त किया।