मेरे अंदर का बच्चा किसी भूखे को रोटी का निवाला दे दो किसी गरीब को शिक्षा का उजियारा दे दो हो अगर काबिल तो किसी को सहारा दे दो छत और वस्त्र नही है जिस गरीब के पास उसको आशा की किरण का सवेरा दे दो मिटा दो अंधियारा गरीबी और भुखमरी का शहर को अपने इक नया उजियाला दे दो तिल तिल कर मरता आया है जो मजदूर उसको जीने का एक नया बहाना दे दो इंसान हो इंसान होने का थोड़ा फर्ज निभा लो फैला खुशीयाँ इंसानियत की लौ जला लो बूझते हुए चिराग को अंधड से बचा लो जिंदगी रोशन कर मन का सुकून पा लो छोड़ो मजहब और जात पात की लड़ाई बीच वाला भाईचारे का रास्ता अपना लो आत्मा अमर है लेकिन जिंदगी कुछ बरस है नेकी और बदी ही जीवन का सच्चा सत्संग है फिर लगती क्यों ये जिंदगी बेरंग है प्रेम और स्नेह ही जग मे असल रंग है किसी भूखे को रोटी का निवाला दे दो किसी गरीब को शिक्षा का उजियारा दे दो............. #निखिल_कुमार_अंजान.... #मेरी_डायरी #निखिल_कुमार_अंजान.... #nojoto.....