Nojoto: Largest Storytelling Platform

काश तुम समझ पाते रात पर सफेद चादर डाल देने से ख़्वा

काश तुम समझ पाते
रात पर सफेद चादर डाल देने से
ख़्वाब मर नहीं जाते...
और मर भी गएँ तो तुम्हारे सिवा थे किसके
अपने काँधे पे इनकी लाश क्यों नहीं लिए जाते
यों सख़्त आँखों से होंठ सिए देते हो
नर्म होठों से दिल के ज़ख्म क्यों सिल नहीं पाते
देखते बनता है चाँद क्या तुम्हारे बिना
तुम क्या जानो ये रात कटती नहीं काटे
 #toyou #yqindifference #yqnights #yqmoon #yqrestlessness #yqlove
काश तुम समझ पाते
रात पर सफेद चादर डाल देने से
ख़्वाब मर नहीं जाते...
और मर भी गएँ तो तुम्हारे सिवा थे किसके
अपने काँधे पे इनकी लाश क्यों नहीं लिए जाते
यों सख़्त आँखों से होंठ सिए देते हो
नर्म होठों से दिल के ज़ख्म क्यों सिल नहीं पाते
देखते बनता है चाँद क्या तुम्हारे बिना
तुम क्या जानो ये रात कटती नहीं काटे
 #toyou #yqindifference #yqnights #yqmoon #yqrestlessness #yqlove