Nojoto: Largest Storytelling Platform

"आप जब किसी ऊंचे पद पर होते हैं,जैसे बहुत बड़े डॉक्

"आप जब किसी ऊंचे पद पर होते हैं,जैसे बहुत बड़े डॉक्टर,शिक्षक, नेता,प्रधानमंत्री,या राष्ट्पति,तो उस पद की गरिमा बनाये रखना,पद प्राप्त करने से बहुत अधिक कठिन होता है,आपकी बातें, आपका व्यवहार, आपकी हर एक बात में झलकना चाहिए कि आप उस पद का ह्रदय से सम्मान करते हैं,news में बने रहना और स्वयं में आदर्श सत्यापित करना दोनों परस्पर विपरीत दिखाई पड़ते हैं।धन प्राप्ति के लिए सभी कार्य करते हैं,बात तब है जब आप अपने पद या वैभव का व्यर्थ प्रदर्शन न करते हुए,तटस्थ भाव से कार्य कर पाएं।"
#self talk
🙃मनमर्जियां #SelfTalk #Self #MyThoughts #पद #प्रतिष्ठा
"आप जब किसी ऊंचे पद पर होते हैं,जैसे बहुत बड़े डॉक्टर,शिक्षक, नेता,प्रधानमंत्री,या राष्ट्पति,तो उस पद की गरिमा बनाये रखना,पद प्राप्त करने से बहुत अधिक कठिन होता है,आपकी बातें, आपका व्यवहार, आपकी हर एक बात में झलकना चाहिए कि आप उस पद का ह्रदय से सम्मान करते हैं,news में बने रहना और स्वयं में आदर्श सत्यापित करना दोनों परस्पर विपरीत दिखाई पड़ते हैं।धन प्राप्ति के लिए सभी कार्य करते हैं,बात तब है जब आप अपने पद या वैभव का व्यर्थ प्रदर्शन न करते हुए,तटस्थ भाव से कार्य कर पाएं।"
#self talk
🙃मनमर्जियां #SelfTalk #Self #MyThoughts #पद #प्रतिष्ठा
akanksha5527

Akanksha Jain

Bronze Star
New Creator
streak icon1