Nojoto: Largest Storytelling Platform

बचपन और पिटाई वक़्त गुज़र जाता था जब खेल में भूल कर

बचपन और पिटाई वक़्त गुज़र  जाता था जब खेल में भूल कर पढ़ाई  
उफ़ याद है आज भी वो  माँ के बैलन की पिटाई !
शाम में गुल बिजली का होना और वो चोरी की मिठाई
चाची भी कम न थी चुगली में लेकर वो आधी टूटी मिठाई
माँ का क्या था हर बात पे करदेती थी अपनी कुटाई
बड़े अच्छे  लगती थे वो खेल आँगन में चुप्पन छुपाई 
दवर्ड भाग में गर गिरे चुटकी साला उसपे भी होती थी पिटाई
वो भी क्या दिन थे बचपन के वो कपड़ों के लीये भाई भाई की लड़ाई
माँ का कभी कभी कहना तू भाई है छोटे का या कसाई 
जैसे भी गुज़रे वो दिन थे याद करके आज मेरी आँख भर आई
माँ तेरी कमी हमेशा रहेगी तेरी याद आज बहोत आई #BachpanAurPitaai
बचपन और पिटाई वक़्त गुज़र  जाता था जब खेल में भूल कर पढ़ाई  
उफ़ याद है आज भी वो  माँ के बैलन की पिटाई !
शाम में गुल बिजली का होना और वो चोरी की मिठाई
चाची भी कम न थी चुगली में लेकर वो आधी टूटी मिठाई
माँ का क्या था हर बात पे करदेती थी अपनी कुटाई
बड़े अच्छे  लगती थे वो खेल आँगन में चुप्पन छुपाई 
दवर्ड भाग में गर गिरे चुटकी साला उसपे भी होती थी पिटाई
वो भी क्या दिन थे बचपन के वो कपड़ों के लीये भाई भाई की लड़ाई
माँ का कभी कभी कहना तू भाई है छोटे का या कसाई 
जैसे भी गुज़रे वो दिन थे याद करके आज मेरी आँख भर आई
माँ तेरी कमी हमेशा रहेगी तेरी याद आज बहोत आई #BachpanAurPitaai
backbench3248

back bench

Bronze Star
New Creator